Bali G20 Summit India will have energy money from new sources.

Bali G20 Summit India will have energy money from new sources.
बाली जी 20 शिखर सम्मेलन भारत में नये स्त्रोतो से उर्जा पैसा होगी।
शिखर सम्मेलन की मुख्य बात जो सामने आइ वह अच्छी है भारत की आधी से ज्यादा बिजली नये स्त्रोतो से उत्पन्न होगी यह बात भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कही।
मंगलवार को सालाना जी20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत हुइ जी 20 में विश्व के नेताओं ने महामारी से उभर कर सामने आये निष्कर्ष के बारे बताया।
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने शिखर सम्मेलन का औपचारिक उदघाटन किया उससे पूर्व भातरीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।
पीएम मोदी ने खाघ और उर्जा के सुरक्षा पर जी20 भाग लिया खाद उर्वरक एवं उर्जा को सरल बनाने जाने पर जोर देते हुए वित्त की आवश्यकता बताई। अमेरिकी राष्ट्रपति सहित चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बाली शहर में एकत्र हुवे यह 17 वें ग्रुप ऑफ जी20 सम्मेलन है जो इंडोनेशिया में हो रहा है।