Bharat Missile: भारत मिसाइल के क्षेत्र मे नई उड़ान अग्नि 3

Bharat Missile: भारत मिसाइल के क्षेत्र मे नई उड़ान अग्नि 3
भारत मिसाइल के क्षेत्र मे नई उड़ान अग्नि 3
भारत मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में एक नई उड़ान भर रहा है निरंतर अपने मिसाइल परीक्षणों को आगे बढ़ाते हुए भारत ने उड़ीसा के आईलैंड से अग्नि 3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया आपको ज्ञात होगा कि इस मिसाइल को सेना में शामिल हुए काफी समय हो चुका है यह इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
इस मिसाइल की एक और खासियत यह है कि धर्मा बेसिक हथियारों से भी हमला कर सकती है इसके साथ ही इसमें एक साथ कई टारगेट पर हमला करने वाली तकनीक जैसे ही समान टेक्नोलॉजी
#BharatMissile: भारत मिसाइल के क्षेत्र मे नई उड़ान अग्नि 3
अग्नि 3 मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत उसकी गति है इसकी रेंज 3 से 5000 किलोमीटर है यह हथियार का वजन कम या ज्यादा करके रेंज को बढ़ाया कम किया जा सकता है इसकी जद में चीन का बहुत बड़ा हिस्सा एवं पाकिस्तान अफ़गानिस्तान का हिस्सा भी आ सकता है अगर बात करें तो इसकी जद में अफ्रीका अरब देश इंडोनेशिया म्यांमार जैसे देश भी आ जाते हैं