Case filed in 3D Section on future Agniveers, negative thinking

Case filed in 3D Section on future Agniveers

Case filed in 3D Section on future Agniveers: fantasy image

Case filed in 3D Section on future Agniveers

भविष्य के अग्निवीरों पर 166भादवि 3डी धारा मे केस दर्ज

जबलपुर मध्यप्रदेश के जबलपुर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा ली जा रही थी किसी ने यह नही सोचा था कि परीक्षा भवन मे कोई परीक्षार्थी अपनी चालाकी चतुरता से पर्यवेक्षक को धोका देकर चीटींग कर लेगा। किन्तु परीक्षार्थी की यह होशियारी उसी पर भारी पड गई।

पुरा मामाल यह था कि जबलपुर में अग्निवीर परीक्षा ली जा रही थी तभी कुछ परीक्षा में शामील होने आये परीक्षार्थी अपने चतुरता से परीक्षा ले रहे शिक्षक को धोखा देकर परीक्षा कक्ष में बैठ गये और कान में ब्युटूथ लगाकर पेपर को हल कर रहे थे चीटिंग का यह मामला कुछ समय पश्चात परीक्षा भवन में परीक्षा ले रहे शिक्षक से नही छुप सका और चीटिंग करने वाले रंगे हाथो पकडा गये।

#Case #filed #in #3D #Section #on #future #Agniveers

सेना में भर्ती होकर अग्निवीर बनने का सपना लीये आये इन परीक्षार्थी को यह नही पता था कि क्या उनके पकडे जाने पर उनका भविष्य खराब हो सकता है। किन्तु फिर भी उनके द्वारा इस प्रकार का कार्य किया गया। इस सबक से आगे होने वाली परीक्षाओं में परीक्षार्थी ऐसा करने से डरेंगे। यह उनके लिये व आगे होने वाली परीक्षाओं मे परीक्षार्थी के लिये सबक का कार्य होगा।

फिजिकल टेस्ट के बाद जबलपुर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर की लिखित परीक्षा में चार युवक कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिख रहे थे। युवको की चालाकी ने उन्हे जेल पहुचा दिया।

चारो ही युवक अपने अपने कान में ब्लूटूथ लगाये हुवे थे। लिखित शिकायत पर पुलिस ने चारों युवको के खिलाफ धारा 188 भादवि 3डी में मामला दर्ज कर लिया जाकर युवको को जेल पहूचा दिया। आगे की जॉच चालू है।

Case filed in 3D Section on future Agniveers

advtjk2014@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ratlam MP MLA Gherao: 15 Nov.रतलाम सांसद विधायक घेराव समय पर हुआ था बचाव कोर्ट में पेश, गलती प्रशासन की, cover up your mistakes

Tue Nov 15 , 2022
Ratlam MP MLA Gherao समय पर हुआ था बचाव कोर्ट में पेश गलती प्रशासन की Ratlam MP MLA Gherao समय पर हुआ था बचाव कोर्ट में पेश गलती प्रशासन की बिरसा मुंडा जयंती पर हुवे घेराव में सांसद विधायक अपनी जान बचाकर जैसे तैसे निकले समय रहते प्रशासन अपनी जिम्मेदारी […]
Ratlam MP MLA Gherao: 15 Nov.रतलाम सांसद विधायक घेराव समय पर हुआ था बचाव कोर्ट में पेश, गलती प्रशासन की

You May Like