Indonesia earthquake rescue on after 3 days

Indonesia earthquake rescue on after 3 days
इंडोनेशिया भुकम्प बचाव अब भी जारी 3 रोज बाद
जावा इंडोनेशिया भुकम्प बचाव व राहत कार्य तीन दिन बीत जाने के बाद भी जारी है ।
कई मकानों को छति ग्रस्त देखा गया है पूर्व व अभी की ताजा तस्वीरें बयान कर रही है कि पूर्व में कितने सुंदर सुसज्जीत घर भुकम्प के झटको से कैसे तबाह हो चुके है।
जावा में अब तक कई बच्चों बडो सहित लगभग 270लोगो की मौत की बात सामने आई है। वही 150 लोगो के लापता होने की खबर है। हजारो लोग घायल हो चुके है भुकम्प इतना भयानक व खतरनाक था कि सब कूछ उजाड दिया।
सरकार स्थानीय स्तर पर कार्य कर रही है गुम हो चुके नागरीकों की तलाश कर रही है। बचाव कार्य तेज है।
यह भी पता चला कि पहाडी क्षेत्रों में रहने वाले कई नागरीक लापता है जीनकी खोज कि जा रही है।