Kamleshwar Dodiar, an absconding rapist, is claiming to win the election

Kamleshwar Dodiar, an absconding rapist, is claiming to win the election
दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे जयस नेता कमलेश्वर डोडियार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेता युवती को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था।
प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी कमलेश्वर फरार चल रहा था और अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहा था।
राजस्थान के कुंडल गांव से पकडाया आरोपी कमलेश्वर डोडियार
सरवन थाना पुलिस ने आरोपी जयस नेता को राजस्थान के कुंडल गांव से पकड़ा है । कमलेश्वर को आज दिन में रतलाम कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी कमलेश्वर पर पहले से ही एक दर्जन पुलिस प्रकरण विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है।
दरअसल सैलाना क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती ने महिला थाने में जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया था कि आरोपी कमलेश्वर ने उसे शादी का झांसा देकर सगाई की थी।
#KamleshwarDodiar, #an #absconding #rapist, is claiming to win the election, 4Month
इसके बाद 5 दिसंबर 18 से लेकर जुलाई 22 के बीच वह लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। 13 दिसंबर को दूसरी लडक़ी से शादी की जानकारी मिलने पर पीड़ित युवती ने आपत्ति ली तो कमलेश्वर ने उसे डरा धमकाकर को जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़ित युवती की शिकायत के बाद महिला थाना डीएसपी शीला सुराणा ने जांच पूरी कर आरोपी जयस नेता कमलेश्वर के खिलाफ दुष्कर्म और विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद फरार आरोपी की तलाश में अलग.अलग टीम बनाई गई थी। इसके बाद सरवन थाना पुलिस को सूचना मिलने पर राजस्थान के बासँवाड़ा जिले के दानपुर के पास कुंडल गांव में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा है।
Kamleshwar Dodiar, an absconding rapist, is claiming to win the election, 4Month
गिरफ्तार जयस नेता कमलेश्वर डोडियार को आज दोपहर जिला न्यायालय में पेश किया गया। मीडिया के कैमरे के सामने जयेश नेता कमलेश्वर डोडियार ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि वह आगामी समय में होने वाला चुनाव भी जीतेगा और केस भी जीतेगा।
#KamleshwarDodiar, #an #absconding #rapist, is claiming to win the election, 4Month