Khelo India Mashal: खेलो इंडिया रतलाम आएगी डिजिटल मशाल 19

Khelo India Mashal: 19 जनवरी को रतलाम आएगी डिजिटल मशाल
रतलाम 18 जनवरी 2023/ खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 19 जनवरी को डिजिटल मशाल रतलाम आएगी। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मशाल के स्वागत, रैली तथा अन्य आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
खेलो इंडिया की डिजिटल मशाल 19 जनवरी को शाम 4ः00 बजे झाबुआ जिले से रतलाम में प्रवेश करेगी। इसके पश्चात नेहरू स्टेडियम से मशाल रैली का आयोजन होगा। मशाल रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज, जेल रोड, कॉलेज रोड, नगर निगम तिराहा, छत्री पुल होती हुई वापस स्टेडियम में प्रवेश करेगी।
रैली में जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, अशासकीय संगठन समितियों के व्यक्ति, पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे।
नेहरू स्टेडियम में सभा का आयोजन होगा जिसमें अतिथियों के उद्बोधन, मानव श्रंखला निर्माण आदि आयोजन होंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा शहर के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि रैली में अधिकाधिक रुप से सम्मिलित होकर सफल बनाएं।