Maryland: मैरीलैंड बीजली पोल पर अटका विमान

Maryland: मैरीलैंड बीजली पोल पर अटका विमान
मैरीलैंड में हादसा उस समय हो गया जब छोटा विमान अपनी उडान के दौरान बिजली के पोल में जा टकराया और अटक गया। इससे लगभग एक लाख नागरीक बीजली की कमी से अंधेरे में रहे।
विमाल को ट्रांसमिशन पोल से उतारने उसमें फंसे लोगो को सावधानी पूर्वक निकालने के लिये रेस्क्यू किया गया। इससे कोई बडा हादसा नही हुआ अन्यथा कई जान जा सकती थी। यह बात रविवार की जब टॉवर में विमाल टकराकर छतिग्रस्त हुआ। धरती से यह 100फीट उपर था।