New Lala Born in Ratlam District, Case of Extortion

New Lala Born in Ratlam District, Case of Extortion
रतलाम में फिरोती मांगे जाने का मामला
रात 11 बजे फोन पर धमकाते हुवे फिल्मी स्टाईल में फिरोती मांगने जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया रतलाम निवासी हसन पिता श्री जाकिर हुसैन जाति बोहरा निवासी रतलाम ने बताया कि उससे किसी रेहान लाल , नामक व्यक्ति निरन्तर वाटसअप व फोन के द्वारा धमकी देते हुवे 2लाख रू की मांगनी कि जा रही है जो जावरा निवासी अपने आप को बता रहा है।
इस बात की शिकायत प्रार्थी ने रतलाम एसपी साहब को कि जीससे पुलिस अधीक्षक रतलाम ने मामले की गंभीरता से लेते हुवे छानबीन करने का आवश्वासन दिया प्रार्थी रतलाम में इटिरियर डिजायनींग व कांट्रेक्टर का कार्य करता है। और रतलाम निवासी हूॅ।
प्रार्थी को धमकी भरा वाटसअप बिते मंगलवार एवं दूसरा फोन बूधवार को आया जीस पर प्र्रार्थी से फिरोती की मांगनी करते हुवे 2,00,000/- दो लाख रू मांगनी की। पहले वाटसअप पर दोबारा फोन नम्बर पर फोन करते हुवे फिरोती मांगी
पैसा नही देने पर व पुलीस को सुचना देने पर गोली मारने की धमकी दी है।