Ratlam 31St., Caught Alcohol in Ratlam
Ratlam 31St., Caught Alcohol in Ratlam
रतलाम पुलिस को 31 की पार्टी मनाने के पूर्व एक बडी कामयाबी हाथ लगी।
नये साल के जश्न मनाने के पूर्व रतलाम पुलिस को लहसुन के भूसे के कटटों की आड में ले जाई जा रही अवैध शराब जप्त की है। जप्त की गई शराब बीयर की पेटिया करीबन चौबीस लाख कीमत की बताइ जा रही है।
रतलाम पुलिस के मुताबिक शराब को ले जा रहे लोगो से पूछताछ शुरू कर दी है। नये साल के जश्न को देखते हुवे पुलिस विभाग सतर्क है प्रत्येक चौराहो हाइवे पर चेकिंग कि जा रही है। प्रत्येक बाहर से आने जाने वालो पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले की पुलिस को अवैध शराब पर नजर रखने के साथ वाहनों की चैकिंग की हिदायत दी है।
रतलाम के बिलपांक थाना प्रभारी ओ.पी.सिंह को मुखबिर से पता चला कि बडी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। यह अवैध शराब रतलाम से इंदौर की और जा रही है।
इसी सुचना के आधार पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ धराड टोल टेक्स के पास पहुचकर वाहनों की नाकेबंदी कर दी। तभी देररात तीन बजे पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब एक आईसर ट्रक में लहसुन के भूसे से भरे कटटे दिखाई दिये। तभी शंका होने पर सघन चेकिंग की गई तो शराब की पेटिया भरी मिली। जब्त कि गई बियर की कीमत 23 लाख 76 हजार रू के लगभग बताई गई है।#Ratlam31St., #CaughtAlcohol in #Ratlam