Ratlam Black spot problem on the roads in the district will be resolved soon

Ratlam Black spot problem on the roads in the district will be resolved soon
Ratlam जिले में सड़कों पर ब्लैक स्पॉट समस्या का निराकरण शीघ्र होगा
कलेक्टर ने बैठक में समीक्षा करते हुए एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर कव हटाए जाएं, झाड़ियां साफ की जाए जिससे सहज रुप से आगे रास्ता दृष्टिगोचर हो सके।
शोल्डर निर्माण के लिए भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री मूले को चेतावनी दी कि यदि आगे दुर्घटना हुई तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल टंकी में रिसाव की खबर मीडिया में आने पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे को चेतावनी दी गई कि आगे से ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन नल जल योजना की टंकियों में रिसाव की शिकायत आई तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में कतई देरी नहीं की जाएगी। जिन टंकियों में मरम्मत की आवश्यकता है, तत्काल की जाए और जो भी कार्य आवश्यक हैं पूर्ण किए जाएं।
#Ratlam #Black #spot #problem #on #the #roads in the district will be resolved soon
कलेक्टर ने कहा कि पूर्व में जल जीवन मिशन की कार्य की जांच के लिए गठित किए गए कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन के संयुक्त दल ने प्रशासन के निर्देश अनुसार उचित ढंग से जांच नहीं की है जो की संदेहास्पद स्थिति है। अब पुनः उनकी जांच का अन्य दल द्वारा क्रॉस वेरिफिकेशन कराया जाएगा।