Ratlam city will be in a new form

Ratlam city will be in a new form: रतलाम शहर का कायाकल्प
रतलाम शहर का कायाकल्प ऐसा होगा जिसके लिए प्रशासन और वर्तमान विधायक जी भरसक प्रयास कर रहे हैं। जिस नेता ने 35 साल के कार्यकाल में शहर का विकास नहीं किया, वही विकास कुछ साल के कार्यकाल में किया।
जी हां, कहते हैं हर 12 साल में सबके दिन बदलते हैं, शायद अब रतलाम के भी दिन बदल गए हैं, रतलाम शहर की सूरत भी बदल रही है. शुरुआत करते हैं रतलाम महलवाड़ा से, यहां महलवाड़ा के मुख्य द्वार का कायाकल्प शुरू हो गया है।
इसी के साथ शहर के यातायात एवं व्यवस्था सुधार हेतु कलेक्टर श्री सूर्यवंशी उतरे सड़क पर गये और सभी दूकानदारों को जो नियम विरूद्ध अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहे थे चेतावनी देने के साथ चालानी कार्यवाही की।
मुख्य बाजारों में घंटो पैदल चलते हुए व्यवस्था में सुधार कराया
अतिक्रमण पर चालान काटे, लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई
शहर के मध्य फोनलेन रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे आवागमन सुमन हो रहा है शहर साफ स्वच्छता की और बढ रहा है।
Ratlam city will be in a new form
रतलाम 29 नवम्बर 2022ध्रतलाम शहर में यातायात तथा व्यवस्था के सुधार हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को सड़कों पर उतरे। सरकारी अमले के साथ बाजारों में घंटों पैदल चलते हुए कलेक्टर द्वारा शहर में यातायात तथा अन्य व्यवस्थाओं में सुधार कराया गया। तथा अतिक्रमण तत्काल हटाने के लिए निगम अमले को निर्देशित किया।
कॉलेज रोड के सामने से पैदल चलते हुए कलेक्टर द्वारा निरीक्षण प्रारम्भ किया गया।
इस दौरान रास्ते में खड़े हुए वाहन क्रेन से उठवाकर ट्रैफिक थाने पहुंचाए गए यही कार्रवाई घास बाजार में भी की गई।
चांदनी चौक की सूरत सवारने के निर्देश
रतलाम के सोना चांदी मार्केेट की सुरत बदलने के निर्देश दिये।
Ratlam city will be in a new form
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा चांदनी चौक में रोड संकरा पाए जाने पर दुकानें आगे से दो.दो फीट तोडने के निर्देश दिए ताकि सुगम यातायात संभव हो सके गए। इसी क्षेत्र में अत्याधिक रूप से वाहन बेतरतीब खड़े होने की समस्या पाई गई जिस पर दुकानदारों को सख्ती से निर्देशित किया गया साथ ही चालान भी काटे गए।

कलेक्टर ने कहा कि शहर की सूरत संवारने के लिए अभियान सतत जारी रहेगा। उनके द्वारा शहर का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, परिवहन अधिकारी श्री दीपक माझी, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, शहर के सभी थाना प्रभारीगण तथा निगम का अमला मौजूद रहा।
खेल मैदान, नया बस स्टेण्ड, ओडिटोरियम, नये ब्रिज, 4लाईन सडके, हरा भरा मैदान, नया कलेक्टोरेट, नया पोलोग्राउण्ड कायाकल्प के साथ, मेडिकल सुविधा मेडिकल कॉलेज आदी सबकूछ नया हो रहा है इसी के साथ रतलाम के सोना, साडी, सेंव को नया मूकाम मिलेगा और विश्व स्तर पर रतलाम का नाम प्रसिद्ध होगा ऐसा कार्य प्रतिदिन रतलाम में चल रहा है।
आठ लाईन नेशनल हाइवे जीसे इंडस्ट्रीयल कारिडोर एनएच4, आठ लाईन नाम दिया गया जीसका पूर्व नाम डीएमआई148एन था बनने से शहर का विकास के नये पंख लगेंगेे।
विश्व स्तर की नयी कम्पनीया रतलाम शहर के विकास में योगदान देगी नये रोजगार के अवसर पैसा हो रहे है। आगे आने वाले समय में रतलाम विश्वस्तर पर नाम चमकेगा।