Ratlam Municipal Corporation is not paying development tax: विधायक चेतन्य काश्यप के 2 करोड पानी में

Ratlam Municipal Corporation is not paying development tax

Ratlam Municipal Corporation is not paying development tax

Ratlam Municipal Corporation is not paying development tax: रतलाम नगर निगम नही भर रही विकास टेक्स, विधायक चेतन्य काश्यप के 2 करोड पानी में

विधायक निधि से शहर की 45 अवैध काॅलोनियों के वैध होने की खबरे दिन प्रतिदिन विधायक चेतन्य काश्यप प्रकाशित करवा रहे है किन्तु हकिकत कूछ और है।

रतलाम शहर की 45 काॅलोनियों को वैध किये जाने का कई बार खबरे पढी किन्तु नगर निगम में विकास टेक्स जमा नही कर रहे है। जब विकास टेक्स जमा नही होगा तो नामातंरण नही होगा।

रतलाम नगर निगम का इस और ध्यान नही है विकास कार्य किये जाने हेतू नगर निगम किसी प्रकार की रूची नही ले रही कर्मचारी लापरवाही का सबब बने हूवे है। विकास राशि भरवाये जाने भरे जाने में रूची नही ले रहे। या तो कर्मचारी निगम से नदारद रहते है या किसी नई योजना में लग जाते है या कोई नया बहाना बना देते है।

निगम द्वारा विकास टेक्स जमा नही करना व काॅलोनीयों को वैध किये जाने में किसी प्रकार की दिलचस्पी नही ली जा रही है। नेता अपने बड बोल से रोज पेपर बाजी करके खबरे प्रकाशित करवा रहे है। जनता को भ्रमीत किया हुआ है।

इसी क्रम में शहर विधायक ने अवैध काॅलोनियों में विकास कार्य किये जाने के लिये दिनांक 28फरवरी को खबर प्रकाशित करवाई थी जीसमें 2 करोड रूपये प्रदान किये जीसे महापौर प्रहलाद पटेल प्राप्त कर रहे है। इसका क्या औचित्य जब नगर निगम टेक्स जमा करवाने को तैयार नहीं।

Ratlam Municipal Corporation is not paying development tax

दो करोड का क्या मतलब जब जनता से विकास टेक्स जमा नही कर रहे।
अभी कितने आवेदन विकास टेक्स के जमा हुवे इस बात का किसी को पता नही ।

विधायक निधि से शहर की 45 अवैध कॉलोनियों में होंगे दो करोड़ के विकास कार्य – विधायक चेतन्य काश्यप

– महापौर प्रहलाद पटेल को सौंपा विधायक निधि की राशि का पत्र, जल्द होगी कार्यों की शुरूआत

रतलाम, 28 फरवरी 2023।
 शहर की अवैध से वैध की गई कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए विधायक चेतन्य काश्यप ने अपनी निधि का खजाना खोल दिया है। श्री काश्यप ने शहर की 45 कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रूपए की राशि विधायक निधि से जारी की है। इसका पत्र भी उनके द्वारा महापौर प्रहलाद पटेल को सौंप दिया गया है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्यों की शुरूआत कराने के निर्देश भी दिए।

Ratlam Municipal Corporation is not paying development tax

अवैध कॉलोनियों को वैध कराने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा कई प्रयास किए गए थे। उसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कानून बनाकर अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया था। कॉलोनियों के वैध होने के बाद यहां पर सड़क निर्माण सहित विकास कार्यों के लिए विधायक श्री काश्यप द्वारा सहयोग स्वरूप विधायक निधि से दो करोड़ रूपए की राशि दी है। उक्त राशि के साथ ही क्षेत्र के रहवासियों का भी इसमें अंशदान शामिल होगा, जिसके माध्यम से कार्य पूर्ण होंगे।

श्री काश्यप ने महापौर को पत्र सौंपने के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा कर बारिश पूर्व कार्य पूर्ण हो सके उसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्यों की शुरूआत करने के निर्देश दिए। विधायक निधि से इतनी राशि जारी होने से अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य होने से वर्षों से विकास की आस में बैठे हजारों परिवारों के सपने साकार हो सकेंगे।

#RatlamMunicipalCorporation is not paying development tax

advtjk2014@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mayor of Ratlam in case of spreading obscenity in Ratlam

Mon Mar 6 , 2023
Mayor of Ratlam in case of spreading obscenity in Ratlam Mayor of Ratlam in case of spreading obscenity in Ratlam Ratlam mayor, BJP’s former home minister joined the protest in the matter of spreading obscenity in Ratlam In connection with the conduct of Ratlam Bodybuilding Competition, the matter of spreading […]
Mayor of Ratlam in case of spreading obscenity

You May Like