Ratlam Shri Chamunda Mata Mela Palash, 28 To 1 Des.

Ratlam Shri Chamunda Mata Mela Palash, 28 To 1 Des.
रतलाम श्री चामुण्डा माता मेला पलास में 28 से 1 दिसम्बर तक
रतलाम जिले के पलास ग्राम में श्री चामुण्डा माता मेले का आयोजन किया जा रहा है उक्त मेला पलास ग्राम पंचायत जिला रतलाम द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
पंचायत द्वारा चार दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है आयोजित होने वाले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होेंगे एवं कानूनी सुरक्षा की भी तैयारीया कि जा रही है।