Ratlam Vanvasi Agriculture and Labor Rural Association

Ratlam Vanvasi Agriculture and Labor Rural Association
रतलाम वनवासी कृषि एवं श्रमिक ग्रामीण संघ की बैठक 18 को तितरी में
वनवासी अखिल भारतीय एवं कृषि मजदूर ग्रामीण संघ रतलाम द्वारा दिनांक 18 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ग्राम तितरी में प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम के कालिका माता मंदिर में सभा का आयोजन किया गया।
बैठक में ग्राम पंचायत के गठन एवं तहसील स्तरीय कार्यकारिणी के गठन एवं महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम में भाग लें ताकि संगठन को मजबूती मिले।
प्रशिक्षण में उपस्थित बुद्धिजीवियों श्री पवन जायसवाल, मांगीलाल खराड़ी, दिलीप मेहता आदि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधू सिंह भाभर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश निनामा, भारतीय मजदूर संघ के सुरेंद्र जी शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल देवड़ा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंगड़, संघ के उपाध्यक्ष भेरूलाल खाडेड़ा, शैतान बैठक में शामिल जिला उपाध्यक्ष सिंह हाड़ा। मानसिंह मैदा महासचिव, दिलीप मेहता जी संगठन प्रमुख, जोगो मैदा सदस्य, थावरचंद सदस्य मनोज राव मराठा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं श्रोता उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कालूसिंह भाभर ने आभार व्यक्त किया।
Ratlam Vanvasi Agriculture and Labor Rural Association