Ratlam woman missing death what is the reason

Ratlam woman missing death what is the reason: रतलाम महिला लापता मौत क्या है कारण
रतलाम के पिपलोदा थाने के अंतर्गत जांबुडाबरा गांव की महिला का शव सुबह मिला शव मिलने से आस पास दहशत फेल गई।
यह है कारण पिपलोदा थाने के गांव जांबुडा से 21 नवम्बर को महिला हुइ थी लापता।
रात के समय उठकर हुइ गायब।
नवविवाहित थी युवती।
तीन रोज बाद उसी खेत से मिला शव
पास में ही जहर की बॉटल थी।
आगे क्या हुआ।
महिला के रात में गायब होने के पश्चात उसके पति तोलाराम ने थाने पर उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला की तलाश की गई गुरूवार की सुबह खेत पर गए महिला के ससुर शंकरलाल निनामा ने उसका शव खेत में देखा व अन्य लोगो की इस बात की सुचना थी।
#Ratlamwomanmissingdeath #what #is #the #reason
पुलिस मौके पर पहूच कर छानबीन कर रही है ।
महिला एक रोज पूर्व अपने मायके से ससुराल आई थी शादी हुवे मात्र एक वर्श हुआ था महिला गर्भवती बताई गई है।
पुलिस मामला गंभीर बता रही है और छानबीन शुरू कर दी है।