Sapna joins the National Jamboree

Sapna joins the National Jamboree: Khushi and Anku
राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होकर सपना, खुशी तथा अंकू को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली
रतलाम 18 जनवरी 2023/ इस वर्ष जनवरी की शुरुआत में रतलाम जिले की 3 स्कूली बालिकाओं को राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में शामिल होने का सुनहरा अवसर मिला जो उनके व्यक्तित्व को परिपक्व को बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही बालिकाओं को मजबूती के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली है।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की कक्षा आठवीं की बालिकाओं सपना पिता ज्ञानसिंह, खुशी पिता योगेंद्र किहोरी तथा अंकू पिता तोलाराम कटारा ने विगत 4 जनवरी से 10 जनवरी तक राजस्थान के पाली जिले के रोहट में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में हिस्सा लिया। बालिकाओं को स्कूल की ओर से मिले अवसर ने उनकी जिंदगी को नवीन प्रेरणा और दिशा दी है।
जंबूरी में पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज, डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन, गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस, प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग, वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें शामिल होने एवं अवलोकन के अवसर बालिकाओं को प्राप्त हुए।
Sapna joins the National Jamboree: राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होकर सपना, खुशी तथा अंकू
जंबूरी में 15 हजार विदेशी सहभागियों सहित करीब 35 हजार स्काउट एवं गाइड सम्मिलित हुए। बालिकाओं ने कहा कि जंबूरी में विभिन्न खेलों की शिक्षा के साथ ही देशभक्ति, आत्मरक्षा और सुरक्षा के विभिन्न आयाम बताए गए जिससे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर बालिकाओं को मिल सका जो उनके जीवन में आगे बहुत काम आएगा।

बालिकाओं ने अपने साथ जाने वाली शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन को भी उपयोगी बताया।
बालिकाएं जंबूरी जैसे राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। बालिकाओं ने संस्था प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता एवं सभी शिक्षकों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। बालिका सपना के पिता ज्ञान सिंह का मोबाइल नंबर 96693 27922 है।
Sapna joins the National Jamboree: राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होकर सपना, खुशी तथा अंकू