Zero Covid in China: चीन में जीरों कोविड नीति विरोध जोरो पर

Zero Covid in China: चीन में जीरों कोविड नीति विरोध जोरो पर
चीन में जीरों कोविड नीति के विरोध में जनता का विरोध शुरू हो गया इससे पूरे चीन में हाहाकार मचा हुआ है। लोग सडको पर उतर गये है। पूरे देश में कोविड नीति का विरोध हो रहा है।
बताया जा रहा है कि पूर चीन में कोविड को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है लोगो को आने जाने घुमने को लेकर प्रतिबंध लगा रख है सरकार चीन में लोगो को बंधक की तरह रख रही है सख्त कानून बना रखा है।
सरकार की नीतियों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है और सडको उतर कर प्रदर्शन करने को बजबूर है।
कई ऐसी तस्वीरे सामने आई जिससे पता चलता है चीन में कोविड से बहूत बूरी स्थिति है।